हरियाणा डेस्क: यूपी के लखीमपुर खीरी में किसान की शहादत के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। किसानों की हत्या करने वालों पर सख्त कार्रवाई मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। डीसी आफिस पर पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान किसान नेताओं ने मोदी का पुतला आग के हवाले कर विरोध जताया। किसान नेताओं ने कहा कि, हरियाणा के सीएम भी किसानों को भड़काने का काम कर रहे हैं और यही कारण है कि वे बयान दे रहे हैं कि किसानों को लट्ठ मारो। इस दौरान किसान नेताओं ने सीएम के त्यागपत्र की मांग की।
जब तक इंसाफ नहीं मिलता संघर्ष जारी रहेगा
लखीमपुर खीरी में किसानों की शहादत पर किसान नेताओं ने कहा कि, जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिलता तब तक संघर्ष जारी रहेगा। नेताओं ने कहा कि योगी सरकार ने वहां पर किसानों की हत्या की है और उसकी जांच होनी चाहिए और हत्या करने वालों पर 302 का मामला दर्ज होना चाहिए। उधर हरियाणा के मुख्यमंत्री भी किसानों के आंदोलन को भड़काने का काम कर रही है। वह कहते हैं कि लठ उठा लो, सीएम को ऐसी बातें शोभा नहीं देती। उन्हें सीएम बने रहे का अधिकार नहीं।