Friday , 20 September 2024

ऑपरेशन के दौरान शख्स के पेट निकले 1 कीलो कीलें चाकू और स्क्रू, देखकर डॉक्टर्स भी डर गए

इंटरनेशनल डेस्क: लिथुआनिया में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर किसी के होश उड़ जाएंगे।  शराब छोड़ने के बाद एक शख्स ने धातु की वस्तुओं को खाना शुरू कर दिया। तो वहीं जब उसे तेज पेट दर्द होना शुरू हुआ तो वह अस्पताल पहुंचा। डॉक्टरों ने जांच की तो हैरान रह गए। चौंकाने वाले इस मेडिकल केस में शख्स के पेट से एक किलोग्राम से अधिक वजन की कील, बोल्ट, स्क्रू और चाकू निकाले गए। ऑपरेशन के दौरान यह सब देख डॉक्टर भी हैरान रह गए। डेली मेल के अनुसार, मरीज की पहचान उजागर नहीं की गई है, लेकिन यह जानकारी दी गई है कि यह पूरा मामला बाल्टिक बंदरगाह शहर कालीपेडा के अस्पताल का है।

डॉक्टरों को एक्सरे में धातु के कई टुकड़े मिले

जब डॉक्टरों ने एक्स-रे किया, तो उन्हें धातु के कई टुकड़े मिले। इनमें से कुछ तो चार इंच (10 सेंटीमीटर) तक लंबे थे। मानव शरीर में बाहरी चीजों का होना असामान्य नहीं हैं, लेकिन इस बार बड़ी मात्रा में लोहे की चीजें होने के कारण सर्जरी की गई। यही कारण है कि पूरे मामले को दुर्लभ बताया जा रहा है। डॉक्टरों ने तीन घंटे के ऑपरेशन के बाद धातु की सभी वस्तुओं को सफलतापूर्वक निकालने में कामयाबी हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *