Saturday , 5 April 2025

लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद गरमाया मामला, लागू हुई धारा 144

उत्तर प्रदेश डेस्क- लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसक झड़प के बाद मामला पूरी तरह से गरमा गया है। घटना के बाद अब इस मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है। सभी विपक्षी दलों के नेता वहां पहुंचने की कोशिश में जुटे हुए हैं। बता दें, यहां देर रात मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव में भारतीय किसान संघ (बीकेयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने एक पंचायत बुलाई, जिसमें फैसला लिया गया कि सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा । इस घटना के बाद से राज्य में तनाव का माहौल है। किसान नेताओं से लेकर राजनीतिक नेताओं तक हर कोई लखीमपुरी खीरी पहुंचने की कोशिश कर रहा है। नरेश टिकैत ने किसानों को संबोधित किया घटना पर नाराजगी जताई है।

मंत्री के इस्तीफे की मांग

बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का इस्तीफा मांगा। उन्होंने कहा, ”किसानों पर अंग्रेजों से भी ज्यादा जुल्म हुआ है। सरकार किसी की भी जान ले सकती है। भाजपा की सरकार असफल हुई है, गृह राज्य मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।” वहीं बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष मयावती ने भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला बोला। मायावती ने कहा कि इस घटना में बीजपी के दो मंत्री की संलिप्तता है ऐसे में मुझे नहीं लगता है कि पीड़ितों के साथ न्याय होगा। उन्होंने कहा कि ”दुखद खीरी कांड में भाजपा के दो मंत्रियों की संलिप्तता के कारण इस घटना की सही सरकारी जांच व पीड़ितों के साथ न्याय और दोषियों को सख्त सजा संभव नहीं लगती है. इसलिए इस घटना की, जिसमें अब तक 8 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। बीएसपी इस घटना की न्यायिक जांच की मांग करती है।”

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि लखीमपुर खीरी में आयोजित कुश्ती कार्यक्रम में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को आना था। डिप्टी सीएम के पहुंचने से पहले किसान, कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान किसानों का आरोप है कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे अशीष मिश्रा और उसके समर्थकों ने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर गाड़ियां चढ़ा दीं। जिसके बाद गुस्साए किसानों ने 2 SUV कार को आग के हवाले कर दिया। हिंसा की खबर सामने आने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी अपना लखीमपुर दौरा रद्द कर दिया। लखीमपुर से लेकर दिल्ली तक किसानों ने एक सुर से इस मामले में केंद्रीय मंत्री के बेटे पर आरोप लगाया और सख्त कार्रवाई की मांग की। अजय मिश्रा ना सिर्फ केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हैं बल्कि वो लखीमपुर खीरी के मौजूदा सांसद भी हैं।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *