हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच दिल्ली एनसीआर में छाये स्मोक के विषय पर एक बैठक हुई। बैठक में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए सुझावों और संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने कहा कि प्रदूषण के निपटान के लिए हर संभव कदम उठाने के लिए तैयार हैं। जनता को असुविधा न हो समस्याओं पर बेहतर तरीके से काम कर पाएंगे।
दिल्ली एनसीआर में छाये स्मोक के विषय पर बुधवार को चंडीगढ़ में सीएम आवास पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद प्रदूषण के मुद्दे पर एक बैठक हुई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पत्रकारों से बातचीत कर बताया कि बैठक में प्रदूषण की समस्या और उसके कारणों व सुझावों पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि उत्तरी भारत के राज्यों व एनसीआर में स्मोक का प्रकोप है जो पिछले दो वर्षों से ऐसा हो रहा है जो चिंता का विषय है। इसके लिए कदम उठा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा में पराली के सदुपयोग के लिए उपकरणों की खरीद पर सबसिडी भी दी जा रही है जिससे प्रदूषण काफी हद तक नियंत्रण में आया है। इसके अलावा ट्रैफिक और सीएनजी पर वहिक्ल चलाने की बात भी बैठक में हुई है। उन्होंने कहा कि स्मोक न हो इसका प्रयत्न करेंगे। केएमपी तैयार हो जाएगा जिससे ट्रैफिक दिल्ली के बाहर से होकर जाएगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज की बैठक में प्रदूषण के विषय पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि प्रदूषण की समस्या सबके लिए चिंता का विषय है इसलिए सब को मिलकर इसका समाधान निकालना पड़ेगा। केजरीवाल ने कहा कि स्मोक की समस्या से निपटने के लिए सभी कदम उठाने के लिए तैयार है।