Sunday , 6 April 2025

गजब की परंपरा: इस गांव में चप्पल जूते नहीं पहनते लोग,ऐसा न करने वालों को दी जाती है सजा

नेशनल डेस्क: इस दुनिया में अलग-अलग तरह के रहस्य छिपे हैं। ऐसे कई रहस्य हैं, जिनके बारे में किसी को कानों – कान खबर तक नही होती। तो वहीं तमिलनाडु के गांव का ऐसा रहस्य है, जिसके बारे में जानकर हरकिसी के होश उड़ जाएंगे। दरअसल, दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु एक गांव है। यह गांव तमिलनाडु के प्रसिद्ध शहर मदुराई से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जिसका नाम कलिमायन गांव है। इस गांव के लोग अपने बच्चों को भी चप्पल-जूते नहीं पहनने देते हैं। अगर इस गांव में कोई गलती से भी जूते या चप्पल पहन लेता है तो उसे कठोर सजा दी जाती है।

क्या है जूते-चप्पल न पहनने की वजह

बताया जाता है कि इस गांव के लोग अपाच्छी नामक देवता की सदियों से पूजा कर रहे हैं। वह मानते हैं कि अपाच्छी देवता ही उनकी रक्षा करते हैं। अपने देवता के प्रति आस्था की वजह से गांव की सीमा के अंदर जूते-चप्पल पहनने पर बैन है। बता दें कि इस गांव में रहने वाले लोग सदियों से इस अजीबो गरीब परंपरा को निभा रहे है। अगर किसी को बाहर जाना होता है तो वह हाथ में जूते चप्पल लेकर जाता है और गांव की सीमा खत्म होने के बाद उसे पहनता है। इसके बाद जब वे लौटकर आते हैं, तो गांव की सीमा से पहले ही जूता चप्पल उतार देते हैं।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *