हरियाणा डेस्क: कहते हैं कि कला उम्र की मोहताज नहीं होती, बल्कि ये तो किसी भी उम्र में, कभी भी अपना करिश्मा दिखा सकती है। इस बात को सच साबित कर दिखाया है रेवाड़ी के 10वीं कक्षा के 16 वर्षीय हार्दिक दीवान ने। जिन्होंने पीपीई किट में एयर कुलिंग सिस्टम लगाकर कारनाम कर दिखाया है।
हार्दिक दीवान ने किया ये बड़ा काम
सुनने में तो आपको थोड़ी हैरानी हो सकती है कि भला ऐसा कैसे हो सकता है। तो चलिए आपको हार्दिक दीवान की इस नई क्रिएटिविटी के बारे में बताते हैं। बता दें, पहनने वाले की कमर पर पैक्ट कूलर रखा जाएगा, जो शील्ड के भीतर एक आरामदायक तापमान बनाए रखने के लिए आईस जेैल है, यहां से गुजरने वाली सील एयर सप्लायर पाइप के जरिए से कमर से जुड़ा होगा। कूलर हल्का ओर ले जाने में आसान है और पहनने वाले को भारी नहीं लगेगा।
Read More Stories
- हरियाणा: घर में एकसाथ मिले 5 लोगों के शव, देखकर हरकिसी के उड़े होश
- हरियाणा की बेटी ने प्रदेश को किया गौरवान्वित, महिला अधिकारों के लिए लड़ीं और बनी मिसाल
हार्दिक के लिए जमीनी सर्वेक्षणों को इकट्ठा करने और उत्पाद को विकसित करने के लिए सामग्री के नमूने की व्यवस्था करने के लिए एक कठिन समय था लेकिन किसी भी तरह से वह इसका पता लगाने में कामयाब रहे।