Sunday , 24 November 2024

पिछले 24 घंटे में कोरोना के इतने नए मामले आए सामने, अब तक संक्रमण से इतने लोगों ने गवाई अपनी जान

नेशनल डेस्क- भारत में पिछले 24 घंटों में 26,727 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल मामलों की तादाद 3,37,66,707 हो गई है। वहीं 277 और मरीजों की मौत के बाद कुल मरने वालों की तादाद बढ़कर 4,48,339 पहुंच गई है। इसके अलावा अगर एक्टिव मामलों की बात करें तो फिलहाल देशभर में एक्टिव मामले घटकर 2.75 लाख हो गए हैं।

Read More Stories:

इतने लोग अबतक दे चुके है कोरोना को शिकस्त

शुक्रवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 28,246 मरीजों ने कोरोना वायरस को शिकस्त दी है। जिसके बाद कुल ठीक होने वालों की तादाद बढ़कर 3,30,43,144 पहुंच गई है। इसके अलावा इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के लिए 15,20,899 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 57,04,77,338 हो गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *