नेशनल डेस्क: केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान यूनियनों आज भारत बंद का आवहन किया है। 40 से ज्यादा राजनीतिक दल किसानों को समर्थन दे रहे हैं। किसान सड़कों पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। तो वहीं इस दौरान सिंघू बॉर्डर से एक दुखद खबर सामने आ रही है। सोमवार को यहा पर भारत बंद आंदोलन के बीच एक किसान की मौत हो गई है।
हार्ट अटैक की वजह से हुई किसान की मौत
मिली जानकारी के अनुसार. किसान की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। मौत की असल वजह का पोस्टमार्टम में पता चलेगा। भारत बंद के बीच सिंघू बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा) में सोमवार को किसान कम संख्या में देखे गए, जहां वे पिछले साल 26 नवंबर से धरने पर बैठे हैं। किसान जबरदस्त तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।