- बैलों से भरी पिकअप वैन को किया काबू
- क्रूरता के लिए ले जा रहे थे तस्कर
- गौरक्षा दल ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा
नेशनल डेस्क- रेवाड़ी के रास्ते तस्करी कर ले जाए जा रहे बैलों से भरी एक पिकअप गाड़ी को गौरक्षा दल के सदस्यों ने धारूहेड़ा में धर दबोचा। पकड़ी गई पिकअप गाड़ी से 4 बैलों को मुक्त करवाया गया है। तस्करों ने निर्ममता से 4 बैलों को ठूंस-ठूंस कर पिकअप में भरा हुआ था। किसी को शक ना हो इसलिए पिकअप के पीछे लोहे की जाली लगाई हुई थी। साथ ही बैल के उपर सब्जी वाले कैरेट डाले हुए थे।
धारूहेड़ा थाना पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, गौरक्षा दल के सदस्य गौरव को इस बात की सूचना मिली थी कि, कुछ तस्कर राजस्थान से धारूहेड़ा के नंदरामपुर बास होते हुए एक पिकअप गाड़ी में बेल डालकर ले जा रहे थे।
Read More Stories:
बेैल को गोकशी के लिए लेकर जा रहे थे तस्कर
उसके बाद गौरव ने अपने साथियों समेत यहां पिकअप गाड़ी को रोकने के प्रयास किया तो तस्करों ने उनपर ही गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और तेज गति से आगे की तरफ भाग गए। गौरक्षा दल ने तस्करों का पीछा किया और फिर थोड़ी दूर आगे चलते ही पिकअप गाड़ी को धर दबोचा। पिकअप से चारों बैलों को आजाद करा दिया है। वहीं दोनों आरोपियों को धारूहेड़ा थाना पुलिस को सौंपकर उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। गौरक्षा दल के अनुसार आरोपी शायद राजस्थान से ही बेैल को उठाकर लाये थे और गोकशी के लिए लेकर जा रहे थे।