13 नवम्बर यमुनानगर के कैंप इलाके में दुकान पर काम करने वाले एक नौकर ने मालिक के जाते ही गल्ला तोड़कर 2 लाख 60 हजार रुपये चुरा लिए. चोरी करने के कुछ देर बाद तक वह वहीं बैठा रहा और मालिक को कुछ देर में लौटकर आने की कहकर फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कालड़ा ट्रेडिंग कंपनी के मालिक अंकुश कालड़ा ने बताया कि उसकी दुकान पर मनोज नाम का एक नेपाली युवक काम करता था.दुकान खोलने के बाद वह सफाई करने के बाद कुछ देर के लिए दुकान की छत पर चला गया. इस बीच मनोज दुकान में सफाई करता रहा.
उसके जाते ही मनोज ने दुकान में रखे पेंचकस को उठाया और गल्ला तोड़कर उसमें रखे 2 लाख 60 हजार रुपये चुरा लिए। उसने गल्ले में रखे 50 हजार रुपये छोड़ दिए क्योंकि उन तक उसका हाथ नहीं पहुंच सका.पैसे चुराने के बाद भी मनोज वहीं घूमता रहा. अंकुश छत से नीचे आ गया तो मनोज उसे यह कहकर फरार हो गया कि कुछ देर में वापिस आ रहा है.इस बीच एक ग्राहक आया तो अंकुश ने पैसों के लिए दराज खोला तो पैसे चोरी हो गए.