पंजाब डेस्क: पंजाब में सीएम का पद छोड़ने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह के तेवर भी बदलते नजर आ रहे हैं। तो वहीं राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की ओर से सलाह दिए जाने पर कैप्टन ने उन्हें करारा जवाब दिया है। दरअसल, अशोक गहलोत ने कहा था कि मैं उम्मीद करता हूं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ऐसा कोई काम नहीं करेंगे, जिससे कांग्रेस को नुकसान होगा। इस सलाह का जवाब देते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा वे राजस्थान पर ध्यान दें। पत्रकारों से बातचीत के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि, गहलोत अपना राजस्थान संभालें, हमारे पंजाब को छोड़ें। वह मेरे दोस्त हैं, चुनाव में जिस कमेटी ने टिकट दिए, वे उसके चैयरमेन थे। वह बहुत अच्छे आदमी हैं, लेकिन उन्हें अपनी परेशानियों को देखना चाहिए। तीन तो स्टेट रह गए हैं कांग्रेस के पास। आप पंजाब खराब कर ही रहे हो।’
अशोक गहलोत ने ट्वीट कर ये कहा था.,
दरअसल अशोक गहलोत ने 19 सितंबर को कैप्टन अमरिंदर सिंह के नाम एक पत्र ट्वीट किया था और कहा था कि मुझे उम्मीद है कि वे ऐसा कोई काम नहीं करेंगे, जिससे कांग्रेस का नुकसान हो। अशोक गहलोत ने लिखा था, ‘मुझे उम्मीद है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे, जिससे कांग्रेस को नुकसान हो