पंजाब डेस्क: मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहली बार कांग्रेस को तेवर दिखाए हैं। सिद्धू और अमरिंदर के बीच विवाद तो चल ही रहा है, लेकिन इसी बीच कैप्टन ने अपना रूख भी बदल लिया है। दरअसल कैप्टन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा को अनुभवहीन बताया। उन्होंने कहा कि उनके सलाहकार उन्हें गुमराह कर रहे हैं। अमरिंदर सिंह ने कहा कि वो सैनिक हैं और वो इस लड़ाई में पीछे नहीं हटेंगे।
पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कुछ ऐसा..
तो वहीं पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यह भी कहा कि अमरिंदर सिंह का बयान उनके कद के मुताबिक नहीं है, लेकिन वह कांग्रेस के बड़े नेता हैं और संभव है कि उन्होंने कोई बात गुस्से में कह दी होगी। उन्होंने पत्रकारोें से कहा, ” वह शायद मेरे पिता जी की उम्र के होंगे। बुजुर्गों को गुस्सा आता है और बहुत ज्यादा गुस्सा आता है और वह कई बार गुस्से में बहुत सारी बातें कह देते हैं। उनके गुस्से, उनकी उम्र, उनके तजुर्बे का हम सम्मान करते हैं और मुझे लगता है कि वह जरुर इस पर पुनर्विचार करेंगे।”
Read More Stories