Sunday , 10 November 2024

WhatsApp हटाने जा रहा ये पॉपुलर फीचर, जानें क्या है वजह ?

नेशनल डेस्क: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता है। जिससे लोग बेहद पसंद करते हैं। तो वहीं अब व्हॉट्सएप एक खास फीचर को बंद करने जा रहा है। दरअसल, अब ऐप में मैसेंजर रूम सर्विस फीचर का यूज नहीं कर सकेंगे। व्हाट्सऐप ट्रैकर WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सऐप मैसेंजर रूम शॉर्टकट अब चैट शेयर से जल्द ही हटा दिया जाएगा। कंपनी iOS और एंड्रॉयड दोनों ही प्लेटफॉर्म से इसे हटाने जा रही है ।इस ऐप को पिछले साल ही लॉन्च किया गया था।

इस वजह से कंपनी हटा रही ये फीचर
दरअसल, व्हाट्सऐप मैसेंजर रूम फीचर को यूजर्स ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर रहे थे और इसी वजह से कंपनी ने इसे ऐप में से हटाने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक WhatsApp बीटा IOS 2.21.190.11 और व्हाट्सऐप बीटा एंड्रॉयड 2.21.19.15 इन दोनों बीटा वर्जन पर इस फीचर को डिसऐबल कर दिया गया है।

Read More Stories

आ रहा है ये शानदार फीचर
WhatsApp एक ऐसे ग्रुप आइकन एडिटर के फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिससे आप एक स्टिकर या इमोजी को अपने ग्रुप चैट की DP की तरह यूज कर सकेंगे। यूजर को बैकग्राउंड कलर को इमोजी या फिर स्टिकर के साथ यूज करने के दो ऑप्शन मिलेंगे। इनमें से जिस भी ऑप्शन को यूजर सलेक्ट करेंगे तो व्हाट्सऐप अपने हिसाब से एक ग्रुप इमेज सलेक्ट करके DP की तरह लगा देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *