नेशनल डेस्क: आए दिन लोगों को ट्रैफिक जाम जैसी सम्याओं से जूझना पड़ता हैं। घंटों भर सड़कों पर इंतजार करने के बाद कहीं जाकर लोग अपने कार्यस्थल पहुंचते हैं। कई बार तो स्थिति ऐसी बन जाती है कि, जरूरी काम भी समय पर नहीं हो पाते। लेकिन अब जल्द ही ये बड़ी परेशानी दूर होने वाली है। दरअसल, अब जल्ह ही हाइब्रिड फ्लाइंग कार आने वाली है और लोग इन कारों में आसानी से यात्रा कर सकते हैं।
Read More Stories
- VIDEO: साड़ी पहनने की वजह से महिला को नहीं जानें दिया रेस्टॉरेंट के अंदर, कहा- साड़ी नहीं है स्मार्ट केजुएल ड्रेस
- बदमाशों के हौंसले बुलंद, महिला वकील को 3 नकाबपोशों ने हमला कर किया लहूलुहान
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी बड़ी जानकारी
बता दें, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार के मॉडल की जानकारी दी है और चेन्नई स्थित स्टार्टअप की युवा टीम द्वारा एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार के कॉन्सेप्ट मॉडल से परिचित कराया है।
भविष्य में मेडिकल के क्षेत्र में इन कारों से मिलेगी काफी मदद
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि, हाइब्रिड फ्लाइंग कारों का इस्तेमाल लोगों और कार्गो को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए किया जाएगा। इससे भविष्य में मेडिकल के क्षेत्र में काफी मदद मिलने की उम्मीद है और इससे मेडिकल इमरजेंसी में लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है।