नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर के पटनी टॉप के पास एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। दरअसल, मंगलवार को सेना का एक हेलीकॉप्टर एक घने जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हैलीकॉप्टर में सवeदो पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
जम्मू के एक रक्षा प्रवक्ता ने दी ये जानकारी
जम्मू के एक रक्षा प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि, आज पटनीटॉप क्षेत्र में एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर जिले के शिवगढ़ धार इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।” प्रवक्ता ने बताया कि इस दुर्घटना में दो पायलट घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह हेलीकॉप्टर सेना की एविएशन (विमानन) कोर का है। तो वहीं आर्मी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि घायल पायलटों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया था जहां उनकी मौत हो गई।
Read More Stories