पंजाब डेस्क: चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं। तो पंजाब के दलित को मुख्यमंत्री बना कर विपक्षी दल हमलावर हो गए हैं और इसे कांग्रेस की एक बड़ी सियासी चाल करार दे रहे हैं। भाजपा के प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कांग्रेस को वोट बैंक की डकैती करने वाला राजनीतिक दल करार दे दिया।
‘कांग्रेस ने दलितों के वोट पर राज किया’
कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ के बयान का हवाला देते हुए गौतम ने कहा कि, कांग्रेस हमेशा से ही चुनाव से कुछ महीने पूर्व दलित को सीएम बना कर और चुनाव बाद उन्हे हटाकर किसी और को सीएम बनाकर दलितों के वोट की डकैती करती आई है। दुष्यंत कुमार गौतम ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि, कांग्रेस ने हमेशा दलितों के वोट पर राज किया लेकिन उन्होने कभी दलित नेताओं और महापुरूषों का सम्मान नहीं किया।
दलित पूरी तरह से भाजपा के साथ खड़ा रहेंगे- दुष्यंत गौतम
दुष्यंत गौतम ने आगे कहा कि, आज देश के सबसे बड़े पद ( राष्ट्रपति ) पर एक दलित बैठे हैं, देश में 3 दलित राज्यपाल हैं। भाजपा के 40 से ज्यादा सांसद दलित है और भाजपा की केंद्र एवं तमाम राज्य सरकारें दलितों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है, इसलिए दलित पूरी तरह से भाजपा के साथ खड़ा रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड सरकार के 10 में से 2 मंत्री भी दलित समाज से ही आते हैं।
Read More Stories