नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और भाजपा के .कद्दावर नेता राजिंदर पाल सिंह भाटिया ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। ये पूरा मामला छुरिया थाना क्षेत्र का है। फिलहाल पुलिस को घटनास्थल से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।
बीजेपी के क़द्दावर नेताओं में शामिल थे राजिंदर पाल सिंह
मिली जानकारी के अनुसार, 72 वर्षीय पूर्व विधायक पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे और वे अस्पताल में भर्ती थे। सोमवार को उनका शव उनके घर में फंदे से लटकता मिला। वे राजनांदगांव ज़िले में बीजेपी के क़द्दावर नेताओं में शामिल थे। भाटिया खुज्जी विधानसभा से विधायक रह चुके हैं। वे डॉ. रमन सिंह के पहले कार्यकाल में परिवहन विभाग के राज्यमंत्री बनाए गए थे। वे खुज्जी विधानसभा से तीन बार विधायक चुने गए थे।
Read More Storiesदर्दनाक : तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने बाइक सवार को रौंद डाला
पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, राज्य के पहले दलित मुख्समंत्री बने चन्नी