Saturday , 5 April 2025

गणपती विसर्जन के दौरान हुआ बड़ा हादसा, 5 बच्चे डूबे, 3 लापता

मंबई डेस्कमुंबई में रविवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक वर्सोवा बीच पर गणेश प्रतिमा को विसर्जित करते हुए 5 बच्चे समंदर में डूब गए। हालांकि घटना के दौरान बीच पर मौजूद लोगों ने 2 बच्चों को बच्चा लिया और उन्हें इलाज के लिए कूपर अस्पताल ले गए। वहीं तीन बच्चे अभी भी लापता है।

उधर, बीएमसी के मुताबिक, हादसे में लापता तीन की तलाश जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। BMC का कहना है कि, तीनों बच्चों की तलाश के लिए लाइफ ब्वॉय और मनीला रोप, फ्लड रेस्क्यू टीम द्वारा एलईडी लाइट के जरिए डूबने वाले स्थान पर और आसपास के क्षेत्र में फेरी बोट का प्रयोग करके बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

Read More Stories:

प्रशासन की तरफ से नही थी विसर्जन की इजाजत

तीन बच्चों को खोजने के लिए पुलिस बोट की भी मदद मांगी गई है। बचाव कार्य को ध्यान में रखते हुए जेट्टी की फ्लड लाइटें भी ऑन रखी गई हैं। आपको बता दें, इस बार प्रशासन की तरफ से विसर्जन जुलूस की इजाजत नहीं थी, लेकिन इसके बावजूद गणेश विसर्जन के लिए अच्छी खासी संख्या में लोग निकले। वर्सोवा बीच पर भी विसर्जन की इजाजत नहीं दी गई थी।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *