पंजाब डेस्क: पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम पद के इस्तीफे के बाद सियासी गलियारे में चर्चाएं तेज हो गई है. कि अगला सीएम कौन होगा। तो वहीं इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस चीफ नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, सिद्धू को इमरान खान और बाजवा का दोस्त करार दिया। उन्होंने कहा कि, यदि कांग्रेस सिद्धू को पंजाब में अगला मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करती है तो वह इसका विरोध करेंगे।
सोनिया गांधी बोलीं- सॉरी अमरिंदर
सोनिया गांधी ने मुझे सुबह फोन किया था, उस समय मैं वहां पर नहीं था। जब मैंने वापस आकर अपना फोन देखा तो उसमें मुझे उनकी मिस्ड कॉल दिखाई दी। इसके बाद मैंने उन्हें (सोनिया गांधी) वापस कॉल की. उन्होंने फोन उठाया तो मैंने पूछा कि मैम यह सीएलपी का क्या चल रहा है। मैं ऐसे में इस्तीफा दे दूंगा। मुझे लग रहा है कि मुझे इस्तीफा दे देना चाहिए। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ओके, आप इस्तीफा दे सकते हैं। मैंने कहा कि ठीक है, मैं इस्तीफा दे दूंगा और फिर उन्होंने कहा कि सॉरी अमरिंदर. मैंने उनसे कहा कि दैट्स फाइन, दैट्स ओके।‘