नेशनल डेस्क: देश के कुछ राज्यों में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 30,773 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 309 लोगों की कोरोना से मौत हुई। वहीं, अकेले केरल में कोरोना के 19,325 नए मामल दर्ज किए गए और 143 मरीजों की जान गई. पिछले 84 दिनों से देश में कोरोना के नए दैनिक मामलों का आंकड़ा 50,000 से नीचे बना हुआ है. केंद्र और राज्य सरकारों के निरंतर प्रयास से कोरोना मामलों की संख्या में कमी आई है।
रिकवरी रेट में हुई बढ़ोत्तरी
पिछले 24 घंटों में 38,945 रोगियों के ठीक होने से साथ ही देश में कोरोना से स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 3,26,71,167 हो गई है। वर्तमान में देश में कोरोना रिकवरी रेट 97.68 प्रतिशत है. वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की संख्या 3,32,158 है जो कि देश में अब तक मिले कुल कोरोना मामलों का 0.99 प्रतिशत है। देश भर में कोरोना टेस्ट का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में 15,59,895 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. इसके साथ ही देश में कुल कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा 55 करोड़ (55,23,40,168) के पार जा चुका है।