बॉलीवुड डेस्क- अपनी दरियादिली और कोरोना के समय में लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले एक्टर सोनू सूद पिछले कुछ दिनों से मुश्किलों में घिरते दिखाई दे रहे हैं। तीन दिनों से ऐक्टर के घर छापेमारी करने के बाद आईटी विभाग ने दावा किया कि सोनू सूद और उनके सहयोगियों ने 20 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी की है। सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचने में मदद कर काफी सुर्खियां बटोरी थी।
वहीं खबरों की मानें तो आईटी विभाग ने सोनू सूद से जुड़ी जगहों पर तलाशी के बाद 20 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप लगाया है। आरोप यह भी है कि ऐक्टर कर चैरिटी संस्था को 2.1 करोड़ का विदेशी चंदा अवैध रूप से मिला है, जो उन्होंने FCRA कानून का उल्लंघन कर एक क्राउडफंडिंग प्लैटफॉर्म के जरिए इकट्ठा किया ।
सोनू सूद के खिलाफ कथित टैक्स चोरी का आरोप
इसके अलावा आईटी विभाग का यह भी दावा है कि सोनू सूद ने फर्जी और असुरक्षित लोन के रूप में बेहिसाब पैसे जमा किए हैं। बताया जा रहा है कि, 2020 में खोले गए सोनू के एनजीओ को अब तक 18.94 करोड़ का डोनेशन मिल चुका है। इनमें से 1.9 करोड़ को छोडकर 17 करोड़ की रकम अभी भी अकाउंट में हैं। दरअसल आयकर विभाग ने सोनू सूद के खिलाफ कथित टैक्स चोरी की जांच का दायरा बढ़ा दिया है। विभाग ने बुधवार को सोनू सूद और उनसे जुड़े कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी जो अभी भी जारी है।
Read More Stories: