अटल मिशन फार रिजुवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसर्फोमेशन (अम्रत) योजना के तहत नगर निगम पंचकूला के अंतर्गत पडऩे वाले 9 गांवों में 42 करोड़ सात लाख रूपए की लागत से सीवरेज एवं ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के लिए राशि स्वीकृत की गई है और इस दिशा में प्राथमिकता के आधार पर इस माह टैंडर खोलने की प्रक्रिया का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। यह जानकारी पंचकूला के विधायक एवं मुख्य संचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 6 में आयोजित प्रैस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि रामगढ गांव में 10426 मीटर सीवरेज, टोका में 2805 मीटर, खंगेसरा में 3800, जलौली में 3442, नग्गल में 3405 मीटर, अलीपुर में 4015 मीटर, बिल्ला, मट्टांवाली व भानू में 6100, सुखदर्शनपुर में 3941 मीटर, खटौली में 9651 मीटर, कोट में 4999 मीटर, सकेतड़ी में 7784 मीटर सीवर लाईन का निर्माण कार्य किया जाएगा। पंचकूला की नगर निगम भंग किये जाने को लेकर बोलते हुए कहाकि नगर निगम को भंग करने की बात मुख्यमंत्री के पास आयी है और नगर निगम भंग करने पर सरकार विचार किया जा रहा है।
पंचकूला के विधायक एवं मुख्य संचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि जीएसटी को लेकर विपक्ष के नेताओ ने भर्म फैलाने का काम किया है और गुजरात चुनावो को देखते हुए जीएसटी कम नहीं किया गया बल्कि जीएसटी को लेकर बनाई कमेटी के फैसले के बाद यह फैसला लिया गया है , उन्होंने कहाकि जीएसटी कौंसिल के अंदर बीजेपी ,कांग्रेस और अन्य पार्टियों के मुख्य मंत्री शामिल है और सहमति से लागु हुआ और सहमति के बाद कम हुई है , उन्होंने कहाकि नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी में काफी सुधार किए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि जीएसटी लागू होने से कुछ दिक्कतें आ सकती हैं और उनमे सुधार किया जाएगा। 175 वस्तुओं पर टैक्स कम किया है, जिनमें रेस्टारेंट में खाने से संबंधित है। इसके साथ-साथ रिटर्न भरने की प्रक्रिया को भी सरल किया गया है। जीएसटी को भरने की दिशा में किए गए सुधारों से व्यापारी वर्ग व आम लोगों को काफी राहत मिलेगी।
पंचकूला के विधायक एवं मुख्य संचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहाकि पंचकूला की नगर निगम भंग किये जाने को लेकर बोलते हुए कहाकि नगर निगम को भंग करने की बात मुख्यमंत्री के पास आयी है और नगर निगम भंग करने पर सरकार विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहाकि पंचकूला में करीब 4 बड़े प्रोजेक्ट खुलने जा रहे है जिसका शिलान्यास हरियाणा के मुख्य मंत्री जल्द करेंगे , उन्होंने कहाकि जीएसटी कम करना चुनाव स्टंट होता तो हिमचाल चुनाव से पहले कर सकते थे लेकिन इसमें चुनावी स्टंट नहीं।