यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश जानलेवा साबित हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई। 38 में से नौ मौतें अकेले बाराबंकी से हुई हैं। फतेहपुर जिले में दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत की खबर है। प्रतापगढ़ जिले के गोडे और गहरीचक गांव में बारिश से संबंधित घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी। सरकार को शुक्रवार और शनिवार को सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश देने पर मजबूर कर दिया है।
यूपी की राजधानी में हो रही तेज बारिश
यूपी की राजधानी में भी तेज बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, देश में इस साल मॉनसून का विस्तार होगा। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, देश में इस साल मॉनसून का विस्तार होगा। अगले 10 दिनों तक उत्तर भारत से मानसून की वापसी के कोई संकेत नहीं हैं।