Sunday , 24 November 2024

सगाई रस्म में दिए 1000 पौधे , हरा होगा पूरा गांव

खरक पूनियाँ में शनिवार जोगेन्द्र की सगाई ( टीका ) की रस्म अदायगी हुई। सगाई की रस्म में वर पक्ष ने वधु पक्ष से शगुन के 1 रूपया और 1000 फलदार पौधे लिए । ये पौधे सगाई में आए ग्रामीणो को दिए गए , ग्रामीण एक बार तो चौंके दहेज में देने के लिए लाए गए हे तब ग्रामीणों के चेहरों की खुशी देखने लायक थी । अब इन पोधौ से गाँव की हरियाली और बढेगी।

ग्रामीणों ने गाँव के नंबरदार उमेद सिंहँ के बेटे जोगेन्द्र सिंहँ व परिजनों की खूब सराहना की जोगेंन्द्र की बरात रविवार को सरसौद जाएगी । यहाँ उनका विवाह श्री सतपाल सिहँ भयाण की बेटी रानी के साथ होगी जो कि गणित विषय से एम . एस . सी है जोगेन्द्र सिहँ इनीनियरिंग की पढाई करके हिसार मे एक शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर के पद पर कार्यरत है ।

जोगेन्द्र ने बताया कि यह निर्णय दोनों परिवारो की सहमति से लिया गया है उन्होने कहा कि इससे गांव कि हरियाली बढेगी साथ में ये पौधे फल भी देंगे ।

इसके साथ साथ सबसे रोचक बात यह भी है की जोगेंन्द्र सिहँ के मामा जी की तरफ से भात मे 5 सिलाई मशीन दरी बनाने के यंत्र दिए गए इससे गाँव में ओमप्रकाश जी जैन भवन में सिलाई केन्द्र खोला जाएगा । जोगेन्द्र ने अपने विवाह के निमन्त्रण पत्र में भी यह उल्लेख किया हुआ था कि दहेज लेना व देना पाप है इसमे व्यक्ति का पुरूषार्थ गिरता है ।

इस कार्यक्रम मे पूर्व संरपच ज्ञानी राम संरपच सन्दीप सिहँ साधु शर्मा सुरजमल कुलदीप कुडूं रमेश पाबड़ा सतबीर भाटला महावीर सहित सभी ने इस की सराहना कर इसे औरो के लिए प्रेरक बताया ।भाती लेकर आए सिलाई मशीन .. इससे गाँव की लड़कियो के लिए सिलाई केंद्र खोला जाएगा जिससे रड़कियो मे कोशल विकास हो सके । यह सिलाई केन्द्र ओमप्रकाश जैन द्वारा समर्पित भवन मे खोला जाएगा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *