हरियाणा डेस्क: हरियाणा का रेवाड़ी जिला इन दिनों अपराधिक गतिविधियों को गढ़ बनता जा रहा है। आए दिन यहां पर लूटपाट और बदमाशों की दबंगई देखने को मिलती है। बडी बात तो ये है कि आपराधिक गतिविधियों के अलावा यहां पर नशाखोरी भी पैर पसारने लगी है। जिससे कि अब गांव के लोग परेशान हो चुके हैं। बता दें, रेवाड़ी से रोजाना हत्या ओर लूट की खबरे देखने और सुनने को मिलती है। हालांकि पुलिस प्रशासन आए दिन लोगों को अपराधों से मुक्त करवाने का सुरक्षा का माहौल देने का आश्वासन देती है लेकिन पानी जब सर से उपर चला गया तो फिर ग्रामीण इक्टठा होकर पुलिस अधीक्षक के आफिस जा पहुंचे और न्याय की गुहार लगाने लगे।
ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन
गांव में बढ़ती नशाखोरी और बदमाशों की दबंगई की शिकायत को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें कि उन्होंने कहा था कि विरोध करने पर बदमाश ग्रामीण महिलाओं को हथियार दिखाते हैं और धमकी भी देते हैं।
Read More Stories