बिहार डेस्क: कहते हैं ना भगवान जब भी देता है छप्पर फाड़ कर देता है। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला बिहार के कटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड के पस्तिया गांव में। यहां दो स्कूली बच्चे रातोंरात करोड़पति बन गए। मामला जानकर हरकोई हैरान रह गया कि,आखिर बच्चों के बैंक अकांउट में इतने पैसे आए कहां से।
ये है पूरा मामला
दरअसल, उत्तरी बिहार ग्रामीण बैंक में खाता धारक कक्षा 6 में पढ़ने वाले दो बच्चों के खाते में एक साथ करोड़ों रुपये की राशि आ गई। वैसे तो इन दोनों बच्चों के खाते में ड्रेस के लिए सराकरी पैसा आना था। लेकिन एक साथ इतनी बड़ी राशि देखकर बच्चों के साथ-साथ उनके घरवाले भी हैरान रह गए। ड्रेस की राशि के लिए इन दोनों बच्चों के परिजन गांव के ही इंटरनेट केंद्र पर जब अपना अकाउंट चेक करवाने गए तो चक्कर में पड़ गए।
वहां पर मौजूद सभी दूसरे लोग भी बैंक खाते में इतनी बड़ी राशि देखकर हैरान थे। हालांकि अभी फिलहाल बैंक ने दोनों बच्चों के खाते से भुगतान पर रोक लगाते हुए कहा कि मामले की जांच करने की बात कही है। बैंक ने अपने वरीय पदाधिकारियों को भी इस बारे में सूचना दी है।
Read More Stories