Thursday , 19 September 2024

यूपी में बुखार से तड़प रहे लोग, फिरोजाबाद में 160 से ज्यादा लोगों की मौत

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में डेंगू ने तबाही मचा के रखी हुई है। राज्य के कई शहरों में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आलम ये है कि, अकेले फिरोजाबाद में फिरोजाबाद में अभी तक 12 हजार से ज्यादा लोग डेंगू और वायरल की चपेट में आ चुके हैं और 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। फिरोजाबाद के आसपास के जिलों का भी यही हाल है। डेंगू और वायरल बुखार के बढ़ने के कारण कई जिलों में स्थानीय प्रशासन ने कीटनाशक के छिड़काव में तेजी ला दी है। प्रयागराज में अब तक 97 लोग डेंगू बुखार के कारण पीड़ित हो चुके हैं।

टाइफाइड और डायरिया के मरीज बढे

लखनऊ में टाइफाइड और डायरिया के मरीज भी सामने आ रहे हैं। इस बीच प्रशासन ने भी सख्ती करना शुरू कर दिया है। अगर किसी के घर में लंबे समय से जमा पानी है या घर में बीमारी फैलाने वाला लार्वा मिलता है तो उसके खिलाफ जुर्माना लगाने के आदेश दिए गए हैं।

Read More Stories

आगरा में डेंगू का कहर

आगरा जिले में डेंगू और वायरल फीवर को लेकर स्थिति बेहतर नहीं है। यहां मंगलवार को डेंगू के कुल 35 मामले सामने आए थे। आगरा में भी डेंगू से बचाव के लिए रोज फॉगिंग की जा रही है और अन्य दवाओं के भी छिड़काव किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *