महाराष्ट्र डेस्क- महाराष्ट्र के वर्धा जिले में वर्धा नदी में एक नाव पलटने से बाड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि नदी के एक किनारे से दूसरी तरफ जाते समय नौका पलट गई। हालांकि नाव कैसे डूबी है इसका सटीक पता नहीं चल पाया है। घटना वरुद तालुका के झुंज गांव के पास हुई है।एक रिपोर्ट की मानें तो, नाव पर ज्यादा लोग सवार थे। नाव में 30 लोग सवार थे, जोकि क्षमता से ज्यादा था।
Read More Stories:
- 2 साल तक पिता करता रहा अपनी बेटी के साथ ये घिनौना काम, जब मां को पता चला तो…
- शादी के 25 साल बाद खत्म हुआ पत्नी से मोह, उठाया बड़ा कदम
ज्यादा लोगों के सवार होने की वजह से पलटी नाव
नदी के तेज उफान और ज्यादा लोगों के सवार होने की वजह से नाव पलट गई। नाव को डूबते देख स्थानीय लोग वहां पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। बता दें, पिछले हफ्ते असम में नाव हादसा हुआ था। वहां जोरहाट में दो नाव आपस में टकरा गई थीं, इससे एक नाव पलट गई और उसपर मौजूद 80 से ज्यादा लोग डूब गए थे। ज्यादातर लोगों को बचा लिया गया था, या फिर वे खुद किसी तरह तैरकर किनारे तक आ गए थे। हादसे में एक महिला की मौत हुई थी। वहीं कुछ लापता हो गए थे।