गुजरात। हिमाचल प्रदेश का चुनाव खत्म होने के बाद नेताओं ने अब पूरा ध्यान गुजरात में लगा दिया है। इसी क्रम में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को 3 दिनों के गुजरात दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे। सबसे पहले वे अक्षरधाम मंदिर में पूजा-अर्चना की।
गुजरात दौरे पर वे विभिन्न इलाकों में रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम को राहुल का बनासकांठा के अंबाजी के मंदिर जाने का भी कार्यक्रम है।
बता दें कि भाजपा भी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक चुकी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक सप्ताह से वहां डेरा डाला हुआ है और घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं वहीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी आज गुजरात में डोर टू डोर चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगी।
बता दें,कि अगले महीने यहां मतदान होगा।