Saturday , 5 April 2025

फिर टली ‘आरआरआर’ फिल्म की रिलीज डेट, जानिए वजह

बॉलीवुड डेस्क- बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म ‘आरआरआर’  की रिलीज डेट एक बार फिर से टाल गई है। इस फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट नजर आने वाले हैं। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट टल जाने की बड़ी वजह भी सामने आई है।

दरअसल, कुछ समय पहले फिल्म की रिलीज डेट सामने आई थी। उस समय कहा गया था कि फिल्म 13 अक्टूबर 2021 को थिएटर्स में रिलीज होगी लेकिन अब फिल्म के सोशल मीडिया पेज से इस बारे में जानकारी दी गई है। बताया गया है कि यह फिल्म अब अक्टूबर में रिलीज नहीं होगी, इसकी वजह कोरोना महामारी है।

Read More Stories:

ट्विटर पर दी जानकारी

ट्विटर पर एक ट्वीट में कहा गया, “पोस्ट प्रोडक्शन करीब करीब खत्म होने की ओर था, ताकि अक्टूबर में फिल्म रिलीज की जा सके लेकिन हम फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा रहे हैं. अभी हम नई तारीख का ऐलान भी नहीं कर सकते क्योंकि थिएटर्स पूरी तरह से नहीं खुले हैं. हम फिल्म को जल्द से जल्द रिलीज करेंगे. हम थिएटर्स के खुलने का इंतजार कर रहे हैं.”

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *