नेशनल डेस्क: गोवा सरकार ने कोरोना के मामलों को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, केरल से आने वाले यात्रियों को अब पांच दिन क्वारंटाइन रहना पड़ेगा। राज्य सरकार ने खासकर विद्यार्थियों और केरल से काम के मकसद से गोवा में प्रवेश कर रहे लोगों के लिए यह नियम जारी किया है। क्वारंटाइन खत्म होने के बाद कोरोना के जांच के बाद ही कहीं जाने की अनुमति होगी।
राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना
राज्य सरकार की ओर से रविवार को जारी एक अधिसूचना में जारी की है। जिसमें बताया गया है कि, गोवा प्रशासन ने जारी राज्यव्यापी कर्फ्यू को भी 20 सितंबर तक बढ़ा दिया है और तटीय राज्य में कसीनो समेत कई गतिविधियों पर प्रतिबंधों को जारी रखा है।
Read More Stories