नेशनल डेस्क: धर्मनगरी हरिद्वार की विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर अब कोई भी शराब का सेवन करने वाले व्यक्ति प्रवेश नहीं कर पाएगा क्योंकि श्री गंगा सभा द्वारा हरकी पौड़ी के ब्रह्मकुंड घाट के सभी मुख्य द्वारों पर अब एल्कोमीटर लिए सुरक्षा गार्ड मौजूद रहेंगे, जो हर आने वाले श्रद्धालु का एल्कोमीटर से चेक करेंगे। अगर कोई व्यक्ति शराब पिये हुआ मिलता है, तो उसको पुलिस को सुपुर्द कर कानूनी कार्रवाई करवाएगी।
श्रद्धालु की सुरक्षा गार्डों द्वारा की जाएगी जांच
विश्व भर में हिंदुओं की आस्था का केंद्र हरकी पैड़ी की सुरक्षा और आस्था का सम्मान कराने के लिए श्री गंगा सभा हरिद्वार द्वारा अपने सुरक्षा गार्डों को एल्कोमीटर और मेटल डिटेकटर से युक्त किया गया है। हरकी पौड़ी के ब्रह्म कुंड क्षेत्र में आने वाले हर श्रद्धालु की सुरक्षा गार्डों द्वारा जांच की जाएगी, जिसके उपरांत ही कोई श्रद्धालु हरकी पैड़ी ब्रह्म कुंड क्षेत्र में प्रवेश कर पाएगा। श्री गंगा सभा हरिद्वार द्वारा आज हरकी पौड़ी पर अपने सुरक्षा गार्डों को एल्कोमीटर और मेटल डिटेक्टर दिए गए।
Read More Stories