चंडीगढ,10 नवंबर। हरियाणा में हाल में सीएम उड़नदस्ते द्वारा की गई झोलाछाप और फर्जी डाक्टरों की धरपकड की कार्रवाई पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने नाराजगी जताई है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कार्रवाई से पहले नियमानुसार उनके स्वास्थ्य विभाग को इस बारे में जानकारी दी जानी चाहिए थी।
उन्होंने कहा कि इस मामले को वे उचित प्लेटफार्म पर उठायेंगे।इसके अलावा पद्मावती फिल्म विवाद पर विज ने कहा कि इतिहास के साथ छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि फ्रीडम आॅफ स्पीच के नाम पर भाई की शादी बहिन के साथ नहीं दिखाई जा सकती।
सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज सीएम मनोहर लाल से एक बार फिर खफा नजर आ रहें हैं।इस बार विज को प्रदेशभर में गुरूवार को सीएम फ्लांइग स्कवॉड की झोलाछाप डॉक्टर्स पर की गई रेड रास नही आ रही। विज ने सीएम फ्लांइग स्कवॉड की इस कार्रवाई पर ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव गुरूवार की शाम 6 बजे तक मेरे साथ ही थे और अगर सीएम फ्लाइंग स्क्वाॅड ने उन्हें भी जानकारी दी होती तो वे मुझे जानकारी जरूर देते।
इसके साथ ही फिल्म पद्मावती पर भी अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फिल्म के नाम पर इतिहास के साथ छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इतिहास ना तो फिक्शन है और ना ही मनोरंजन का साधन। विज ने कहा कि फ्रीडम आॅफ स्पीच के नाम पर कुछ भी दिखाने की इजाजत नहीं दी जा सकती।विज ने कहा कि फ्रीडम आॅफ स्पीच के नाम पर भाई की शादी बहिन के साथ नहीं दिखाई जा सकती और कुछ लोग फ्रीडम आॅफ स्पीच की बेमतलब बात करते हैं। हर चीज की कुछ सीमाएं होती हैं।