नेशनल डेस्क- गणेश चतुर्थी के पर्व पर गणेश के अवतरण के रूप में महाउत्सव मनाया जाता है। यह पर्व भारत के कई हिस्सों में बड़ी ही धूमधाम से मनाए जाते हैं। जिसमें मुबंई और कर्नाटक सबसे ज्यादा चर्चित हैं। यहां गणेश उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन, इस बार कोरोना के कारण धूमधाम से गणेश उत्सव नहीं मनाया जाएगा।
कोरोना की तीसरी लहर के खौफ के कारण मुंबई पुलिस ने गणेश उत्सव के मौके पर शहर में धारा-144 लागू करने की घोषणा की है, और यह निषेधाज्ञा 19 सितंबर तक जारी रहेगी। इस दौरान किसी को भी पब्लिक प्लेस पर भीड़ इकट्ठी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बता दें, मुंबई में गणेश उत्सव बहुत ही शानदार ढ़ंग से मनाया जाता है।
Read More Stories:
- कोरोना काल के बीच मनाया जा रहा गणेश चतुर्थी का पर्व, दिल्ली सरकार ने की लोगो से खास अपील
- देखते ही देखते कार में लगी भीषण आग, एक बच्ची समेत नौ महिलाएं झुलसी
गणेश पंडालों में जाने की भी इजाजत नहीं
मुंबई पुलिस के उपायुक्त की ओर से जारी बयान के मुताबिक, निषेधाज्ञा के दौरान शहर में किसी भी प्रकार का जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी, और साथ ही गणेश पंडालों में जाने की भी इजाजत नहीं होगी। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए BMC ने भी सार्वजनिक गणपति पंडालों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।