हरियाणा डेस्क: खेतों में लगे ट्यूबवेलों से केबल चोरी करते हुए एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने रंगे हाथों काबू किया है। ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया युवक अहरवां गांव के खेतों से ट्यूबवेल चलाने में काम आने वाली तार चोरी कर रहा था। ग्रामीणों की पकड़ में आए युवक के 2-3 अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठा कर मौके से फरार हो गए। आरोपी युवक गांव अहरवां का ही रहने वाला बताया जा रहा है।
आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में
बताया जा रहा है कि, बीती रात करीब 9 बजे के आसपास युवक खेतों से केबल चोरी करने का प्रयास कर रहे थे, इस बीच किसी किसान ने उन्हें देख लिया और उसे पकड़ लिया। ग्रामीणों को सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इस दौरान 2-3 युवक चकमा देकर फरार हो गए।
Read More Stories
- कोरोना काल के बीच मनाया जा रहा गणेश चतुर्थी का पर्व, दिल्ली सरकार ने की लोगो से खास अपील
- करनाल में Internet सेवा से हटा प्रतिबंध, लोगों ने ली राहत भरी सांस
ग्रामीणों ने पकड़ में आए युवक की पिटाई की और फिर मौके पर पुलिस को बुला कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल आरोपी युवक पुलिस की हिरासत में है और पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। बता दें, इलाके में पिछले कई दिनों केबल चोर गिरोह सक्रिय था और कई जगहों पर वारदातों को अंजाम दे चुका है।