नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। बीते दिन यानी की गुरूवार को कोरोना वायरस के 34 हजार 973 नए मामले आए, 37 हजार 681 रिकवरी हुई और 260 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इन मामलों में केरल के 26 हजार 200 नए मामले और 114 मौतें शामिल हैं।
भारत में 34,973 नए कोरोना वायरस संक्रमण दर्ज किए गए
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा शुक्रवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में 34,973 नए कोरोना वायरस संक्रमण दर्ज किए गए, जोकि कोविद-19 मामलों की कुल संख्या को 3,31,74,954 तक ले गए। 24 घंटे में इस महामारी के कारण 260 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 4,42,009 हो गई है। सक्रिय मामले बढ़कर 3,90,646 हो गए हैं, जो कुल संक्रमणों का 1.18% है। बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,23,42,299 हो गई, जबकि मामले की मृत्यु दर 1.33% दर्ज की गई।