Saturday , 5 April 2025

शर्मनाक: अंधविश्वास के चलते बच्चियों को नग्न अवस्था में गांव में घुमाया

एमपी डेस्क: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक हैरानजनक मामला सामने आया है। मानवता को शर्मसार कर देने वाले इस मामले का हर तरफ जिक्र हो रहा है। दरअसल, बारिश न होने के चलते लोगों ने अपनी बच्चियों को पूरे गांव में नग्न अवस्था में घुमाया। हैरानी की बात तो ये है कि, बेटी को घर की इज्जत कहने वाले लोगों को एक भी बार ऐसा करते हुए शर्म नहीं आई। यहां तक की इन बच्चियों की माताएं भी इसमें शामिल रही।

बारिश न होने के चलते काफी परेशान हैं लोग

दरअसल, दमोह जिले के जबेरा ब्लॉक के अमदर पंचायत में बनिया नाम का एक गांव है। यहां बारिश न होने के चलते लोग काफी परेशान थे। जिसके बाद इन परेशान गांव वालों ने इंद्र देवता को मनाने के लिए अपनी बच्चियों को नग्न अवस्था में, कंधे पर मूसल रखकर पूरे गांव का चक्कर लगवा दिया। टोटके की इस पूरी प्रक्रिया में छोटी-छोटी बच्चियों को पूरी तरह नग्न कर उनके कंधों पर मूसल रखा दिया जाता है। इसके बाद मूसल में मेंढक को बांधा जाता है और फिर बच्चियां पूरे गांव में घूमती हैं। यही नहीं इन बच्चियों की माएं और पड़ोस की महिलाएं पीछे-पीछे महिलाएं भजन कीर्तन करती जाती हैं। \

Read More Stories

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *