यूपी डेस्क: यूपी में रहस्यमयी बुखार का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आलम ये है कि, यूपी में 90 लोग बुखार से अपनी जान गंवा चुके हैं। तो वहीं बुखार का दायरा भी बढ़ रहा है। फिरोज़ाबाद से शुरू हुआ बुखार का ये कहर बिहार और मध्य प्रदेश तक पहुंच गया है। बिहार में कोरोना के सेकेंड वेव की तरह अस्पताल एक बार फिर फुल हो गए हैं। एक बेड पर दो-दो बच्चों का इलाज हो रहा है, वहीं ग्वालियर में ये वायरस तेजी से फैल रहा है।
यूपी में अबतक लगभग 90 लोगों की मौत
यूपी में अबतक लगभग 90 लोगों की मौत हो चुकी है। सिर्फ फिरोजाबाद में ही अब तक ये बुखार 55 लोगों की जान ले चुका है, इसमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं। अब इस रहस्यमयी बुखार का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। यूपी के 8 जिलों में वायरल जैसे लक्षणों वाले इस रहस्यमयी बुखार का खौफ है। यूपी के कासगंज, एटा, मथुरा, फिरोज़ाबाद, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी और फर्रुखाबाद में बुखार के मरीजों का बुरा हाल है।
Read More Stories