Saturday , 23 November 2024

केरल में कोरोना वायरस ने मचाई तबाही, ये आंकड़े हैं डराने वाले

नेशनल डेस्क: कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव है। एक दिन मामले गिरने के अगले दिन फिर बढ़ गए। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 37,875 नए कोरोना केस आए. इससे एक दिन पहले 31,222 केस आए थे। वहीं पिछले 24 घंटे 369 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 39,114 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 1608 एक्टिव केस कम हो गए।

केरल में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामले

केरल में कई दिनों तक प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के 30 हजार या उससे ज्यादा मामले सामने आने के बाद गत सप्ताह से नए मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार को 25,772 नए मामले सामने आए और 189 और मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 42 लाख 53 हजार 298 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 21,820 पर पहुंच गई है।

Read More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *