नेशनल डेस्क: छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने एक अनूठी पहल की है। जिसके तहत, सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 11वीं और 12वीं के बच्चों को अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने और उद्यमी बनने के लिए सीड मनी देने का फैसला किया है। साल 2019 में शुरू किए गए कोर्स के लिए इस साल सीड मनी की राशि को बढ़ाने का फैसला लिया है। दिल्ली सरकार अब 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को 2000 रुपये की राशि देगी।
शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने की ये घोषणा
वहीं इस बारे में दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि, राज्य सरकार ने दो साल पहले उद्यमिता पाठ्यक्रम शुरू किया था, जिसका उद्देश्य था कि कोई भी बच्चा नौकरी चाहने वाले के रूप में स्कूल नहीं जाना चाहिए, बल्कि वह किसी को जॉब दे सके। इसका मकसद बच्चों में यह विश्वास जगाना था कि, वे जो भी काम करें उसे उद्यमशीलता की मानसिकता के साथ करना चाहिए।
Read More Stories