Sunday , 24 November 2024

करनाल में किसानों की महापंचायत को लेकर इन 5 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद, लागू की गई धारा 144

हरियाणा डेस्क: मुज्जफरगर में महापंचायत करने के बाद अब किसान संगठन आज यानी की 7 सितंबर को करनाल में महापंचायत कर रहे हैं।  बता दें, करनाल में 28 अगस्त को किसानों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ किसानों ने महापंचायत बुलाई है। तो वहीं प्रशासन ने करनाल समेत 5 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है और धारा 144 लगाई गई है। किसानों की महापंचायत को देखते हुए करनाल छावनी में बदल गया है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है।

इन 5 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद

किसानों की पंचायत को देखते हुए करनाल से सटे कुरुक्षेत्र, कैथल, ‌जींद और पानीपत में मोबाइल इंटरनेट सर्विस को 7 सितंबर की रात तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, हरियाणा सरकार ने सोशल मीडिया के जरिए गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार पर काबू पाने के लिए करनाल जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया है। जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं सोमवार दोपहर 12:30 बजे से लेकर मंगलवार मध्यरात्रि तक बंद रहेंगी।

Read More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *