नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस के मामले निरंतर सामने आ रहे हैं। बीते कई महीनों से मामलों में हो रहा उतार-चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 31 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं, जो कल यानी 6 सितंबर को जारी आंकड़ों के मुकाबले 19.8% कम हैं। तो वहीं, देश में रिकवरी रेट यानी मरीजों के ठीक होने की दर में इजाफा हुआ है। भारत में अब कोरोना के एक्टिव मामले घटकर 4 लाख से कम हो गए हैं।
बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 31,222 नए मामले आए सामने
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 31,222 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद भारत में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,30,58,843 हो गई है। वहीं, बीते एक दिन को कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 290 मरीजों ने दम तोड़ा है। जिसके बाद कोविड महामारी से मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,41,042 पहुंच गया है।
Read More Stories