हरियाणा डेस्क: रोहतक में एक अस्पताल के द्वारा बरती गई लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। बता दे, इलाज के दौरान बरती गई लापरवाही से मरीज के पैर की 4 उंगलियां काट दी गई। हैरान कर देने वाला ये मामला अजीत कालोनी का है। जहां फैक्ट्री कर्मचारी की अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही से पैर की 4 उंगलियां काट दी गई। जिसके चलते करीब सवा 7 महीने से कर्मचारी घर में बिस्तर पर ही है। सिटी पुलिस स्टेशन ने अब कर्मचारी की शिकायत के आधार पर आईडीसी हिसार रोड स्थित रोहित स्टील्स के मालिक व नवजीवन अस्पताल, मॉडल टाउन के संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित विकास और उसका भाई कैलाश आईडीसी हिसार रोड में रोहित स्टील्स फैक्ट्री में काम करता है। 28 जनवरी को विकास फैक्ट्री में काम कर रहा था। इसी दौरान 25 फुट ऊंची पुरानी दीवार उस पर गिर पड़ी। दीवार के गिरने से विकास नीचे दब गया और दोनों पैरों पर काफी चोट आई। फैक्ट्री के बाकी कर्मचारी उसे बेहोशी की हालत में मलबे से निकालकर माडल टाउन स्थित नवजीवन अस्पताल पहुंचे। विकास के साथ उसका भाई कैलाश भी था। आरोप है कि अस्पताल में इलाज के दौरान विकास के दाहिने पैर की 4 उंगलियां काट दी गई।
Read More Stories