Wednesday , 18 September 2024

कोरोना के साथ झेलनी पड़ी रही महंगाई की मार, बिगड़ रहा रसोई का बजट

हरियाणा डेस्क: साल 2021 में कोरोना की दूसरी लहर के बाद से महंगाई बेतहाशा बढ़ती जा रही है। आवश्यक्ता के सामान के दाम भी आसमान छूने लगे हैं। आलम ये है कि आम आदमी के जेब का बजट भी बिगड़ गया है। रसोई के सामान की बढ़ती कीमतें लोगों को रुलाने लगी हैं। गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों की रसोई से दाल दूर होने लगी है।

गृहणियों का ये कहना है..

बढ़ती महंगाई के मुददे को लेकर हमने फरीदाबाद की गृहणियों से जाना कि आखिर उनके लिए खर्चा चलाना कितना मुश्किल है। महिलाओं का कहना था कि सब्जी, दूध और राशन वाले सबका यही हाल है। राशन खरीदने जाना भी एक समस्या ही है। रसोई का पूरा बजट ही बिगड़ गया है। जहां 2000 रुपए महीना में रसोई की पूर्ती होती थी। वहीं अब दोगुणा रेट हो गए हैं। रही सही कसर गैस सिलिंडर ने पूरी कर दी। 

Read More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *