Friday , 20 September 2024

तालिबान का अमानवीय चेहरा, यूनिवर्सिटीज में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए जारी किया ये फरमान

इंटरनेशनल डेस्क: अफगानिस्तान में महिलाओं के लिए तालिबान का अमानवीय चेहरा सामने आया है। तालिबान ने यूनिवर्सिटीज में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए कठोर नियम बना दिए हैं। तालिबान ने ये फरमान जारी किया है कि, यूनिवर्सिटीज में पढ़ने वाली लड़कियों को अबाया रोब और निकाब पहनकर आना होगा, ताकि उनका चेहरा पूरी तरह से ढंका रहे।

छात्राओं को महिला शिक्षक ही पढ़ा सकेंगी

तालिबानी आदेश के मुताबिक, लड़के और लड़कियों की क्लासिस अलग-अलग चलाने का भी आदेश दिया गया है। अगर क्लासेज अलग नहीं चलती हैं तो लड़के और लड़कियों को अलग कतार में बिठाकर बीच में पर्दा डालने के लिए कहा गया है। इतना ही नहीं,  छात्राओं को पढ़ाने के लिए महिला शिक्षक रखने का आदेश दिया गया। आदेश के मुताबिक अगर ऐसा ना हो सके तो किसी बूढ़े पुरुष अध्यापक को उनकी जगह पर लगाया जाए।

Read More Stories

अब आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैनकार्ड और DL बनाने के लिए दलालों की जरूरत नहीं, केंद्र ने उठाया बड़ा कदम

Aadhaar Card में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, अब पिता-पति की जगह लिखा आएगा ये ‘शब्द’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *