नेशनल डेस्क: भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने एक योग ऐप वाई- ब्रेक लॉन्च की है। सभी सरकारी कर्मचारियों को इस ऐप को डाउनलोड करने का निर्देश दिया है। इस ऐप में योग करने के तरीके फायदे बताए गए हैं। अब सरकारी कर्मचारी अधिकारी अपने कार्यालय में 5 मिनट का योग ब्रेक ले सकते हैं। सरकार की तरफ से ये आदेश दो सितंबर को जारी किया गया है।
सराकर ने इसलिए उठाया ये कदम
कर्मचारी अधिकारी काम के दौरान तनाव मुक्त रहें, इसलिए सरकार ने ये बड़ा कदम उठाया है। इस ऐप को प्रमोट करने के लिहाज से कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने दो सितंबर को जारी आदेश में लिखा है कि, भारत सरकार के सभी मंत्रालयों विभागों से Y-Break ऐप के उपयोग को बढ़ावा देने का अनुरोध किया जाता है। डीओपीटी के जारी आदेश में एंड्रॉयड आधारित वाई-ब्रेक एप्लिकेशन को डाउनलोड करने का भी अनुरोध किया गया है।
Read More Stories