Sunday , 24 November 2024

चिंतित है सरकार – धनखड़

CHANDIGARH- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि हरियाणा सरकार राष्टï्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में धान की पराली जलाने व अन्य कारणों से वातावरण में धुएं की परत को लेकर चिंतित है तथा सरकार द्वारा एहतियात के तौर इसके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य में धान की पराली के प्रबंधन के लिए आवश्यक उपकरण व मशीनरी की खरीद पर पहले ही 75 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा, 10 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी राशि जारी करने का भी निर्णय लिया है। 
धनखड़ ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने स्वयं 8 नवम्बर को केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह व केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र ङ्क्षसह तोमर को अर्धसरकारी पत्र लिख कर मांग की गई है कि कम से कम एक महीना धान की कटाई के पीक मौसम के दौरान पराली इकट्ठी करने की मजदूरी मनरेगा के तहत दी जाए। इसके अलावा, धान की खरीद के समय ही पराली के समाधन के लिए किसानों को कुछ राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाए। 
धनखड़ ने कहा कि हरियाणा में लगभग 12.85 लाख हैक्टेयर क्षेत्र धान की फसल के अधीन है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *