Thursday , 19 September 2024

टोक्यो पैरालंपिक्स में भारतीय खिलाड़ियों ने लहराया अपना परचम, देश में खुशी का माहौल

नेशल डेस्क:  टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। आज यानी कि 10वें दिन देश को अभी तक दो पदक मिले हैं। प्रवीण कुमार ने ऊंची कूद (टी-64 स्पर्धा) में रजत तो अवनि लेखरा ने निशानेबाजी (50 मीटर राइफल की पी-3 एसएच-1 स्पर्धा) में कांस्य पदक अपने नाम किया। भारत की झोली में फिलहाल 12 पदक हो गए हैं। खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन से देश में खुशी की लहर फैली है।


अन्य मुकाबलों में भारत के तीरंदाज हरविंदर सिंह पुरुषों की व्यक्तिगत रिकर्व ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। बैडमिंटन में सुहास यतिराज को ग्रुप मैच के तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा बावजूद इसके वह सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। मनोज सरकार भी बैडमिंटन में पुरुष सिंगल्स की एसएल-3 स्प्रर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। जबकि कृष्णा नागर बैडमिंटन में सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे। वहीं, तरुण ढिल्लन भी अपना बैडमिंटन मैच जीतने में सफल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *