Sunday , 24 November 2024

कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान, डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला को लेकर कही ये बात

हरियाणा डेस्क:  कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा फतेहाबाद के गांव गिलाखेड़ा पहुंचे और यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। कार्यकर्ताओं से मिलने के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने एक ओर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और जजपा के वरिष्ठ नेता अजय सिंह चौटाला को निशाने पर रखा, वहीं प्रदेश सरकार को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि, दुष्यंत चौटाला और अजय चौटाला को प्रदेश की जनता सीरियस नही लेती। इनकी कही बातों पर जनता को विश्वास नही है। तो वहीं प्रदेश सरकार को अहंकारी और घंमडी बताया और कहा कि शांति पूर्वक आंदोलन कर रहे किसानों को अपने ब्यानों से उकसाने का प्रयास कर रहे हैं।

अहंकार में डूबी सरकार को जनता की कोई परवाह नहीं- दीपेंद्र हुड्डा

उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज बेरोजगारी नया रिकार्ड बना रही है। महंगाई चरम पर है, मगर अहंकार में डूबी सरकार को जनता की कोई परवाह नहीं है। वहीं उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा लाए गए नए भूमि अधिग्रहण कानून पर भी सरकार को घेरते हुए कहा कि ,एक ओर किसान तीनों कृषि कानूनों को वापसी की लड़ाई लड़ रहे हैं। वहीं दूसरी सरकार ने एक और किसान विरोधी कानून ला कर किसानों के भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है।

Read More Stories

दीपेंद्र हुड्डा ने करनाल में हुए लाठी चार्ज पर बोलते हुए कहा कि आज प्रदेश में हर तरफ मानवाधिकारों का हनन हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *