नेशनल डेस्क- कोरोना के बाद आब इस आपदा ने बच्चों को अपना निशाना बनाना शुरु कर दिया है, बता दें,फिरोजाबाद में डेंगू बुखार बच्चों पर कहर ढा रहा है। यहां डेंगू का प्रकोप इतना है कि बच्चे लगातार अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। वर्तमान में मौत का आंकड़ा अब 56 से अधिक हो चुका है। वहीं मथुरा में 11 बच्चों की मौत हो गई है। बता दें कि मेडिकल कॉलेज के सैया वार्ड में 238 मरीज भर्ती है। अस्पताल की स्थिति इतनी खराब है कि बच्चों की लिए अब खाली वार्ड नहीं बचा है। वहीं बेड्स भी खाली नहीं है।
मथुरा के कौह गांव के से लोग पलायन करने को मजबूर हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, इस गांव के आधा दर्जन से अधिक परिवार अपने बच्चों के साथ पलायन कर चुके हैं। बता दें, मथुरा में महामारी रुकने का नाम तक नहीं ले रहा है। अबतक जिले में 11 बच्चों सहित 13 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं फरह के कौंह गांव में 50-60 परिवार ऐसे हैं जहां महामारी के कारण गांव से अन्य कहीं और के लिए लोग पलायन करने लगे हैं।
Read More Stories:
- कैप्टन सरकार का बड़ा आग़ाज़, चुनाव से ठीक पहले इनोवेशन मिशन की शुरुआत
- एक्टर और बिगबॉस-13 के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला का निधन, टीवी जगत को बड़ा झटका
बीमारियों का पता लगा रही गठित टीमें
जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव के पानी की जांच के बाद यह पता लगाया गया है कि गांव में डेंगू और मलेरिया के साथ साथ कुछ अन्य बीमारियों के लक्षण भी मिल रहे हैं। बीमारी आखिर क्यों फैल रही है इसका पता लखनऊ की टीम लगाने में जुटी हुई है।बता दें, अबतक 700 से अधिक सैंपलों को जांच के लिए लैब बेजा गया है।यहां लोगों में स्क्रब टाइफस संक्रमित चिगर्स, डेंगू, जापानी बुखार और मलेरिया के लक्षण मिले हैं। मथुरा के 8 गांव इस बीमारी के चपेट में आ चुके हैं। बता दें, केंद्र और राज्य सरकार की स्वास्थ्य विभाग की टीमें महामारी ग्रस्त इलाके का दौर कर चुकी हैं।